कब होगी क्रिकेटर KL Rahul और Athiya Shetty की शादी ?
Athiya Shetty KL Rahul Marriage: Athiya Shetty (अथिया शेट्टी) और क्रिकेटर KL Rahul (केएल राहुल) दोनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। अभी बॉलीवुड गलियारों में हाल में हुए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के बाद अब चर्चा केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की जोरों से है. पिछले कुछ सालो से बॉलीवुड में लगातार शादियों का सीजन चल रहा है। इन्ही खबरों के बीच बॉलीवुड और क्रिकेट की खबरों आम हो गयी है। बॉयफ्रेंड केएल राहुल और अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty) दिसंबर में शादी करने जा रहे है.
Read More: 66 के क्रिकेटर Arun Lal को मिला 38 की बुलबुल का दिल
Table of Contents
जाने क्या बोला अहान शेट्टी ने बहन की शादी पर?
हाल में मीडिया से बात करते हुए अहान शेट्टी ने कहा की – “अभी तक कोई तैयारियां नहीं हुई है, ना ही कोई ऐसी सेरिमनी होने वाली है ” उन्होंने इन सभी बातों को अफवाह बताया उन्होंने यह तक बोला कि कोई सगाई भी नहीं हुई है , लेकिन हाल में ही हमने यह देखा कि किस तरीके से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी शादी कंफर्म नहीं की थी और उनकी शादी हुई तो फैंस को यह बेहतर समझ में है कि इन बातों पर इतना यकीन करना है और नहीं…

KL Rahul और Athiya Shetty की तस्वीरें वायरल
काफी समय से फैंस ने देखा केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty) लंबे रिलेशनशिप में रहे है। पिछले साल ही दोनों कपल ने अपने इस रिश्ते को कंफर्म भी किया। अक्सर उनको सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए भी देखा जाता है। फंस को बहुत इंतजार है कि जल्दी अथिया शेट्टी( Athiya Shetty), केएल राहुल (KL Rahul) की दुल्हनिया बने। सुनील शेट्टी का यह भी कहना है कि अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी इमोशनल है

Recent Comments