Samantha Ruth Prabhu और उसका परिवार कभी भारी आर्थिक तंगी से गुजरा था: “पुष्पा” फिल्म के आइटम सांग (oo bolega ya oo oo bolega) में खूब चर्चा बटोरने वाली साउथ इंडियन अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु और उसका परिवार कभी भारी आर्थिक तंगी से गुजरा था | वो घर के खर्चे चलाने के लिए मॉडलिंग किया करती थी लेकिन करे संघर्ष के बाद आज वो साउथ इंडियन फिल्म के सबसे सफलतम अदाकारा है और करोड़ो के मालकिन है |
Samantha के पास है ये महँगी महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

Samantha को लग्जरी गाड़ियां का बहुत शौख है इसलिए इनके पास जैगुआर XF, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और बीएमडब्ल्यू एक्स5 इन्नोवा क्रिस्टा जैसे बड़ी बड़ी गाड़ियां है |
Samantha Ruth Prabhu पिछले साल पति से तलाक के बाद सबसे पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस बनीं थी

पिछले साल अक्तूबर में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नागा चैतन्य के साथ तलाक हो गया था। उसके बाद Samantha बहुत चर्चे में आई थी और कहा जा रहा की तलाक के बाद सामंथा रुथ प्रभु को ज्यादा सफलता मिली |
तेलुगू फिल्म Ye Maaya Chesave से डेब्यू की थी आपने फिल्म कॅरियर का

चेन्नई में जन्मीं सामंथा ने तेलुगू फिल्मों में Ye Maaya Chesave से कदम रखा था.
आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही सामंथा तेलगु फिल्म से अपना कॅरियर शुरू कर आज साउथ फिल्म दुनिया की सबसे सफलतम अदाकार का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है | अब Samantha Ruth Prabhu को किसी की परिचय की जरूरत नहीं है कम से कम पुरे भारत में |
घरवालों ने Samantha का नाम यशोदा रखा था

केरल में 28 अप्रैल 1987 में जन्मे Samantha बचपन से ही मेहनती और लगनशील लड़की थी | वो खुद कमा कर स्कूल की फ़ीस भरा करती थी | आगे चलकर Samantha ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम राखी और फिर कभी पीछे मुरकर नहीं देखीं | सामंथा अपने घर में सबसे छोटी है इनसे बड़े इनके दो भाई है