इन दिनों लॉकअप में पूनम पांडे खूब सुर्खिया बटोर रही है , सोशल मीडिया पर उनका नया नहाने वाला वीडियो वायरल हो गया है, उनकी इन्ही ऊल-जुलूल हरकतों के कारण वे कभी कंटेस्टेंट्स तो कभी समाज पर निशाना साधने लगती हैं।
पूनम पांडे का चौंकाने वाला काम
जैसे जैसे कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का मशहूर शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) फाइनल के तरफ बढ़ रहा है , शो के कंटेस्टेंट किसी ना किसी हरकत को लेकर सुर्खियों में आते ही जा रहे है। लॉक अप’ (Lock Upp) के हर एपिसोड में कुछ ऐसा हो जाता है जो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से ट्रेंड होने लगता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें poonam pandey कैमरे के सामने आती हैं और तेजी से अपना टी-शर्ट उतार देती हैं, हालाँकि बाद में तुरंत पहन भी लेती है। बाद में वे यह कहती हैं कि नॉमिनेशन से बच गई तो उन्होंने अपना वादा पूरा किय।

Poonam Pandey का बयान: इस बार तो ब्रा भी नहीं रहेगी
पूनम पांडे ‘लॉक अप’ से बाहर होने के डर से दे दिया ऐसा बयान जिसे सुन आप भी हैरान हो जायेंगे , वोट पाने के लिए उन्होंने दर्शकों से कहा, ‘अगर आप मेरे को भर-भर के वोट्स देते हैं, तो इस बार फिर टी-शर्ट उतारूंगी, और शायद ब्रा भी नहीं रहेगी.’ ऐसा कह कर वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.

अपनी गरीबी का किया जिक्र
Poonam Pandey ने ये भी बताया की उनका परिवार आर्थिक स्थिति से जूझ चुका है। शो में अंजलि अरोड़ा ,मुनव्वर फारूकी, सायशा शिंदे के साथ बाते करते हुए उन्होंने ये भी बताया की उनका परिवार किन मुसीबतो से गुज़रा है। एक समय ऐसा भी था की उनका परिवार नमक के पानी के साथ चावल खाते थे।
Poonam Pandey ने अपने पति के बारे में किया खुलासा

पूनम पांडे में ‘लॉकअप’ में सैम बॉम्बे जो की उनके पति थे उनके बारे में भी खुलासा किया। पूनम पांडे ने बताया कि सैम बॉम्बे उन्हें बहुत पीटते थे, करीब चार सालो तक वो घरेलु हिंसा का शिकार रही थी