इस दिन दस्तक देगी Panchayat का सीजन 2

पंचायत सीजन 1 की धमाकेदार छाप छोड़ने के बाद अब सीजन 2 है तैयार। मेकर्स ने पंचायत सीजन 2 की तारीख का ऐलान कर दिया। अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर सीजन 1 के बाद अब दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित पंचायत 2 (Panchayat 2) कॉमेडी ड्रामा जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस बार इस सीजन में इस सीजन में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ,नीना गुप्ता (Nina Gupta) और रघुवीर यादव (Raghuvir Yadav) जैसे कलाकार आपको हंसाएंगे। पंचायत सीजन 2 , 20 मई को ऑमेजन प्राइम पर दस्तक देगी

IMDB ने इस सीरीज को 10 में से 8.8 रेटिंग

 OtaPanchayat Season 2: Release Date And Story

पंचायत सीजन 1 , अमेजन प्राइम पर अप्रैल 2020 में रिलीज हुआ था। कहानी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) के किरदार अभिषेक त्रिपाठी इंजीनियरिंग करके गांव पहुंचे जहाँ उनकी मुलाकात मंजू देवी, विकास और बृज भूषण दुबे से होती है। सीजन 1 की सारी शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर में हुई थी। सीजन 1 को IMDB पर 10 में से 8.8 रेटिंग दी गयी थी

इंजीनियरिंग जितेंद्र बने वेब सीरीज के सुपरस्टार

Jitendra Kumar

जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) यूट्यूब पर बड़े फेमस में और हाल में ही उनकी बॉलीवुड में भी एंट्री हो चुकी है। 1 सितम्बर 1990 को राजस्थान के अलवर में जन्मे जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में टीवीएफ से की।

Read More: LOCK UPP Update: कंगना के “लॉकअप” में फिर से उतारे पूनम पांडे ने अपने कपडे …

जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) यूट्यूब पर बड़े फेमस

जीतेन्द्र यानि जीतू भैया YouTube से ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा कर आज बॉलीवुड कई स्टार्स से साथ मिलकर बड़े बड़े प्रोजेक्ट पे काम कर रहे है जीतू ऐसे कलाकार है जो ज्यादातर वेब सीरीज में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। इनका वेब सीरीज आये दिनों काफी ज्यादा चर्चा में रहता है |

Leave a Comment