अब की दुनिया में ये नयी बात नहीं रही जहाँ लोग अपने उम्र से 20-30 साल छोटे लोग से शादी कर रहे है। इसी लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल (Arun Lal) का भी नाम शामिल हो गया है। सोमवार 2 मई को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल (Arun Lal) ने अपनी उम्र से 28 साल छोटी बुलबुल साहा ( Bulbul Saha) से शादी कर ली.
Kiss करते हुए फोटो वायरल

अरुण लाल (Arun Lal) की उम्र 66 साल है जबकि उनकी दूसरी नई नवेली दुल्हन बुलबुल साहा ( Bulbul Saha) की उम्र 38 साल ही है। शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा वायरल हुई जिसमे अरुण लाल (Arun Lal) और बुलबुल साहा ( Bulbul Saha) की किस करते हुए फोटो वायरल हो गयी
दोनों का हनीमून!

हनीमून के सवाल पर पत्रकारों को जवाब देते हुए अरुण लाल (Arun Lal) ने कहा, “रणजी ट्रॉफी ही हमारा हनीमून है “। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बंगाल का सामना 4-8 जून के बीच झारखंड से होगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा, उस मैच में बुलबुल साहा ( Bulbul Saha) अपने पति के साथ बंगाल को चीयर करती दिखाई देंगी।
खुश है अरुण लाल

पत्रकारों से मिले सवालो पर जवाब देते हुए अरुण लाल(Arun Lal) ने कहा कि, ‘मैं वास्तव में खुश हूं. मेरे पास फिर से जीवन में एक महान अवसर आया है. मैं उससे (Bulbul Saha), बहुत प्यार करता हूं. हम जिंदगी भर एक अच्छे कपल रहेंगे.
अरुण लाल का क्रिकेट करियर

अगर हम बात करे अरुण लाल के क्रिकेट सफर कि तो अरुण लाल(Arun Lal) ने भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे मुकाबले खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 26 से ज्यादा की औसत से 729 रन बनाए हैं. जबकि वनडे में उनके नाम 122 रन हैं. टेस्ट में उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं जबकि वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक है।